IND vs AUS World Cup Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का महामुकाबला कल

0
96
Image source: @ICC
Image source: @ICC

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल 19 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खिताबी मैच का टॉस बाकी मैचों की तरह दोपहर 1:30 बजे ही होगा और मुकाबला 2 बजे शुरू होगा।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ग्रुप स्टेज में हराया था और उसके बाद पूरे टूर्नानमेंट अजेय रहते हुए भारत को फाइनल में भी हराया था। अब 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हराया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गवाया। अब उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीते। 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। ऐसे में भारतीय टीम को दर्शकों से अपार सपोर्ट मिलेगा। ज्ञात हो कि इसी मैदान पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICCCricketWorldCup #INDvsAUS #AUSvsIND #Final #WorldCupFinal #CWCFinal

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here