साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया। ब्लूमफोन्टेन में शनिवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 251 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन ही बना सका और ऑलआउट हो गया। भारत की ओर से कप्तान उदय सहारन और आदर्श सिंह ने अर्धशतक जमाए। सहारन ने 64 और आदर्श ने 76 रन की पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में सौम्य पांडे ने 4 विकेट लिए।
बांग्लादेश की ओर से मरूफ मृधा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद रिजवान और महफुजूर रहमान को 1-1 विकेट मिला। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 54 रन मोहम्मद सिहाब जेम्स ने बनाए। वहीं, अरिफुल इस्लाम ने 41 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। शेख पेवेज जिबॉन 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, एशिकुर रहमान सिबली और जिशान आलम ने 14-14 रन का योगदान दिया। भारत के लिए सौम्य पांडे ने चार विकेट झटके। मुशीर खान ने दो विकेट लिए। राज लिंबानी, अर्शिन कुलकर्णी और प्रियांशू मोलिया को एक-एक विकेट मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें