IND vs BAN टेस्ट सीरीज: भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच, बांग्लादेश को 188 रन से हराया

0
202
IND vs BAN टेस्ट सीरीज: भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच, बांग्लादेश को 188 रन से हराया
IND vs BAN टेस्ट सीरीज: भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच, बांग्लादेश को 188 रन से हराया Image Source: Twitter @BCCI

भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को चटगांव में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में रविवार को करारी शिकस्‍त दी है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का आखिरी विकेट लिया।

मैच की बात करे तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाया। पहली पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए पुजारा 90 रन , श्रेयस अय्यर 86 रन और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। पंत और कुलदीप ने भी अच्छा योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट लिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 150 रन ही बना पाई। भारत के लिए पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए  कुलदीप यादव ने 5 और मो. सिराज ने 3 विकेट लिए।

भारत के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 110 रन और चेतेश्वर पुजारा के 102 रन की बदौलत भारत ने 2 विकेट पर 258 रन बनाए। पुजारा के शतक के साथ ही कप्तान के.एल. राहुल ने पारी घोषित कर दी। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी घोषित की और जीत के लिए बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना पाई और 188 रन के अंतर से यह मैच हार गई। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने शतक लगाया जबकि शाकिब ने 84 और शान्तो ने 67 रन बनाए। भारत के लिए दूसरी पारी में गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। जबकि आश्विन, उमेश यादव और मो. सिराज को 1-1 विकेट मिला।

Image Source: Twitter @BCCI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsBAN #TestSeries #IndianCricketTeam #Cricket #CricketNews #SportsNews #KuldeepYadav #CheteshwarPujara #ShubhmanGill #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here