IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले चेन्‍नई पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

0
42
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले चेन्‍नई पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चेन्‍नई पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी चेन्‍नई पहुंच चुके हैं। भारत और बांगलादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला टेस्‍ट चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम कड़ी सुरक्षा के बीच बस में सवार हो रही है। वीडियो में विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट के बाहर भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए फैंस भी जमा हैं। टीम बस से होटल के लिए रवाना हो जाती है। चेन्‍नई में भारतीय टीम का कैंप लगा है। इसमें सभी प्‍लेयर टेस्‍ट सीरीज से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here