भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़े। चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए। वही श्रेयस ने भी अर्धशतक जड़ा और वे अभी भी 169 गेंदों में 82 रन पर नाबाद है।
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में गेंदबजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि मेहदी हसन मिराज को 2 विकेट मिले। खालिद अहमद ने भी 1 विकेट चटकाया।
Image source : Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsBAN #TestSeries #IndianCricketTeam #Cricket #CricketNews #SportsNews #ShreyasIyer #CheteshwarPujara #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें