भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच ढाका के मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बल्लेबाजी में अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गवाएं 19 रन बना लिए है और भारत अभी बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर से 208 रन पीछे है। भारत के लिए कप्तान के.एल .राहुल 3 रन बनाकर नाबाद है तथा उनके साथी शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद है।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 73.5 overs में 227 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव और रविचंद्रन आश्विन ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि भारत के लिए 12 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने भी 2 विकेट चटकाए।
Image Source: Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsBAN #TestSeries #IndianCricketTeam #Cricket #CricketNews #SportsNews #UmeshYadav #RavichandranAshwin #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें