मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शांतो के कंधों पर बांग्लादेशी टीम की बागडोर होगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल में 14 मैच खेले गए है। भारत ने 13 और बांग्लादेश ने महज एक में जीत हासिल की। यह जीत 2019 में टीम को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मिली थी। भारत में दोनों के बीच 4 मैच हुए, 3 में भारत और एक में बांग्लादेश को जीत मिली।
पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
पहले टी20 में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें