मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बांग्लादेश और भारत के बीच शनिवार को वॉर्म-अप मैच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाक 122 रन बना सकी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हई थी। रोहित शर्मा के साथ पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन सिर्फ एक रन बना सके। उन्हें शरीफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मोर्चा ऋषभ पंत ने संभाला। टीम को दूसरा झटका भारतीय कप्तान के रूप में लगा जो 23 रन बनाकर लौटे। उन्हें महमूदुल्लाह ने रिशाद के हाथों कैच कराया। वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज 53 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। इस दौरान पंत ने 165.62 के स्ट्राइक रेट से चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 14, हार्दिक पांड्या ने 40 और रवींद्र जडेजा ने चार रन बनाए। पांड्या और जडेजा इस मुकाबले में नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन, शरीफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट चटकाया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब हुई। टीम के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इनमें सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और कप्तान नाजमुल हसन शांतो शामिल हैं। तंजीद हसन ने 17 और लिट्टन दास छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा शाकिब अल हसन (28) और महमूदुल्लाह (40) ने संभाला। भारत के खिलाफ रिशाद हुसैन पांच, जेकर अली शू्न्य रन बनाकर आउट। मेहदी हसन और तंजीम क्रमश: दो और एक रन बनाकर आउट। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, बुमराह, सिराज, पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें