इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को बड़ा मुकाम हासिल किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी में कुलदीप यादव को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल तीसरे और तेज गेंदबजों में पहले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने करियर में 700 विकेट पूरे करने के लिए कुल 39,875 गेंदें फेंकी है।
एंडरसन ने हर 57वीं गेंद पर चटकाया विकेट
बता दें कि, एंडरसन ने अपने करियर में फेंकी 39,875 गेंदों के आधार पर औसतन हर 57 गेंद पर एक विकेट चटकाया है। यह अपने आप में बड़ा कारनामा है। इसी तरह उन्होंने अपने पहले 100 विकेट के लिए 5,725 गेंदें, 101-200 विकेट के लिए 5,821 गेंदें, 201-300 विकेट के लिए 6,121 गेंदें, 301-400 विकेट के लिए 5,429 गेंदें, 401-500 विकेट के लिए 5,054 गेंदें, 501-600 विकेट के लिए 5,567 गेंदें और 601-700 विकेट के लिए 6,158 गेंदें फेंकी है।
वहीं, एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।वह अब तक 187 टेस्ट की 348 पारियों में 26.53 की औसत से 700 विकेट चटका चुके हैं।उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 विकेट का रहा है।इसी तरह वह 263 पारियों में 112 बार नाबाद रहते हुए 1,353 रन भी बना चुके हैं। इसमें एकमात्र अर्धशतक शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें