IND vs ENG टेस्ट सीरीज : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से

0
37
IND vs ENG टेस्ट सीरीज : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से मेनचेस्टर में
Image Source : @BCCI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्‍ट बुधवार से मैनचेस्‍टर में शुरू होगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश चौथा टेस्‍ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी। वहीं, बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड की टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम का मैनचेस्‍टर में रिकॉर्ड लचर है। टीम इंडिया ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 9 टेस्‍ट खेले हैं, जिसमें से उसे चार में शिकस्‍त मिली जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे। भारत ने हाल ही में एजबेस्‍टन टेस्‍ट जीतकर इतिहास रचा था और उसकी कोशिश मैनचेस्‍टर में यह कारनामा दोहराने की होगी। यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्‍मीद है, लिहाजा जानते हैं कि मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच बुधवार यानी 23 जुलाई 2025 से खेला जाएगा। अगर पांचों दिन खेल होता है तो मैच 27 जुलाई को समाप्‍त होगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्‍ट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट के लाइव टीवी प्रसारण का आनंद आप सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। चौथे टेस्‍ट की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्‍टार एप पर देख सकते हैं।

चौथे टेस्‍ट मैच के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 :

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), जैमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।

भारत का स्‍क्‍वाड :

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here