भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के 5वें धर्मशाला टेस्ट की अपनी पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये भारतीय सलामी बल्लेबाज के टेस्ट करियर का 12वां और इस सीरीज में दूसरा शतक है। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली है।
बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रन पर सिमट गई थी। मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान ही रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था। वह स्टम्प्स तक 52 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान रोहित ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। इस बीच उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। रोहित ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 101 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 4,100 से अधिक रन बना लिए हैं। इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। बता दें कि उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने प्रथम श्रेणी करियर में रोहित अब तक 9,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें