मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन बुधवार भारत के लिए मिला जुला रहा। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक भी जमाए, लेकिन ऋषभ पंत का चोटिल होना भारत को परेशान कर गया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। दोनों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलने की जरूरत था ताकि भारत अपनी स्थिति मजबूत कर सके। यशस्वी ने 107 गेंदों का सामना कर 10 चौकों की मदद से एक छक्का मारा। वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहे सुदर्शन ने 151 गेंदों का सामना कर सात चौकों के दम पर 61 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा और शार्दुर ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सेशन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही राहुल पवेलियन लौट लिए और अर्धशतक से चूक गए। ऑफ स्टम्प की लाइन से बार-बार राहुल को परेशान कर रहे क्रिस वोक्स उनका विकेट लेने में सफल रहे। 30वें ओवर की आखिरी गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और जैक क्रॉली ने उनका कैच लपका। उन्होंने 98 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए। कुछ देर बाद यशस्वी भी आउट हो गए। आठ साल बाद इंग्लैंड की टीम में लौटे लियाम डॉसन ने अपने दूसरे ही ओवर में जायसवाल को आउट कर दिया। हैरी ब्रूक ने स्लिप में उनका कैच लपका। कप्तान गिल को स्टोक्स ने टिकने नहीं दिया। स्टोक्स की अंदर आती गेंद गिल के पैड पर लगी और इंग्लैंड ने अपील की जिसे अंपायर ने मान लिया। भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। इस बीच सुदर्शन विकेट पर पैर जमा चुके थे। उन्हें उप-कप्तान पंत का साथ भी मिल रहा था। स्कोर 200 के पार भी जा चुका था। तभी वोक्स की गेंद पर पंत ने रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास किया। पंत गेंद को बल्ले पर नहीं ले पाए और गेंद सीधा उनके जूते में लगी। पंत को दर्द से कराह उठे। जब उन्होंने जूता उतारा तो उनका पैर बुरी तरह से जख्म हो चुका था। पंत को बाहर ले जाय गया। सुदर्शन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। उनसे दिन के आखिर तक टिकने की उम्मीद थी। हालांकि, स्टोक्स ने उन्हें अपना जाल में फंसा लिया और ब्रायडन कार्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा और ठाकुर ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें