मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 ओवर में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर करुण नायर (52) और वॉशिंगटन सुंदर (19) क्रीज पर मौजूद हैं। एटकिंसन (31 रन पर दो विकेट) और टंग (47 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद नायर और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया। नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन के साथ 89 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें