मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है। मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है। मगर जब भारतीय जमीन पर मुकाबले की बात आती है, तो इंग्लैंड की हालत एकदम ही पतली हो जाती है। भारतीय जमीन पर वनडे में इंग्लैंड के आंकड़े काफी डरावने हैं। यही वजह भी है कि अंग्रेजों को भारत दौरे पर वनडे सीरीज में पसीना आ जाता है। इंग्लैंड टीम ने पहली बार नवंबर 1981 में भारत का दौरा किया था। तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी। भारतीय टीम ने इस पहली ही घरेलू वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। तब से अब तक 43 सालों में दोनों टीमों के बीच भारतीय मैदानों पर कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं। इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई। 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें