भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है।
कटक में दूसरा वनडे मैच जीतते ही भारत सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे मैच में धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी होगी। विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ किया कि ये दिग्गज बल्लेबाज दूसरे वनडे मैच के लिए ‘पूरी तरह से फिट और तैयार है। भारत और इंग्लैंड का दूसरे वनडे मैच आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. यहां आप फ्री में मैच देख सकते हैं। हॉटस्टार इस सीरीज के मैच फ्री में स्ट्रीम कर रहा है। वहीं टीवी पर मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें