मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें नागपुर में इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। नागपुर वनडे से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। 14 महीने बाद जो रूट की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूट ने आखिरी वनडे 11 नवंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में खेला था। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से उन्हें इस फॉर्मट में जगह नहीं मिली थी। अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पर भरोसा जताया है। जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.47 की औसत से 739 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ वनडे में रूट ने 3 शतक भी लगाए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है। वनडे सीरीज में रूट 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 :
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल,ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें