मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था। अब दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी। मैच का टॉस शाम साढ़े छह बजे से होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है। पिच काफी स्लो होती है। ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 170 रन का है। ओस का भी बड़ा रोल रहने वाला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें