मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अब तक खेले जा चुके सीरीज के दोनों टी20 में भारतीय टीम जीत हासिल कर चुकी है। अगर भारतीय टीम तीसरा मुकाबला भी जीत लेती है, तो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इस मैदान का रिकॉर्ड भी बता रहा है कि टीम आसानी से जीत हासिल कर सकती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकोट के मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने कुल 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 4 में जीत अपने नाम की है। टीम ने यहां सिर्फ 1 मुकाबला गंवाया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2020 से कोई मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की लगभग पक्की नजर आ रही है। राजकोट का मैदान भारतीय टीम के साथ-साथ टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी खूब भाता है। सूर्या ने इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, लेकिन उसमें कमाल की बल्लेबाजी कर विरोधी टीम की हालत खराब कर दी। उन्होंने इस मैदान पर इकलौता मुकाबला 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें