मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के पास 3-1 की अजेय बढ़त है। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला आज मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच औपचारिकता मात्र है। क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट इस मैच के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। जिन प्लेयर्स को अभी तक सीरीज में मौका नहीं मिला है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में आजमाया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। वह सीरीज के चार मैचों में सिर्फ 35 रन ही बना सके हैं। ऐसे में उन्हें पांचवें टी20 मैच में दम दिखाना होगा। अभिषेक शर्मा ने पहले टी20 मैच में जरूर अर्धशतक लगाया था और अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद कई मैचों में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। फिर भी कप्तान सूर्या इन दोनों प्लेयर्स पर भरोसा जता सकते हैं। ऐसे में ये दोनों प्लेयर्स ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू को सौंपी जा सकती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीसरे नंबर पर उतरकर तिलक वर्मा ने दूसरे मैच में बेहतरीन 72 रनों की पारी खेली थी। इस नंबर पर खेलते हुए वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में उन्हें नंबर-तीन पर उतारा जा सकता है। चौथे नंबर पर कप्तान सू्र्यकुमार यादव उतर सकते हैं। सूर्या पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में वह लय में आने की कोशिश करेंगे। हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। इन दोनों ने चौथे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऑलराउंडर्स के तौर पर टीम में रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वह अभी तक सीरीज के एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। उपकप्तान अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। वह धाकड़ बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उनके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को सौंपी जा सकती है। इन दोनों प्लेयर्स ने सीरीज में अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आ सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें