भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम पिछले 12 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम को आखिरी बार इंग्लैंड की टीम ने ही साल 2012 में हराया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय सरजमीं पर 64 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 22 मैच में जीत मिली है। 14 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पूरे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो दोनों टीम के बीच 131 मुकाबले खेले गए हैं। 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 50 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, वहीं 50 मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमें
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।
इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें