IND vs IRE 1st T20 : भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज

0
121

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारत और आयरलैंड के बीच आज 18 अगस्त को पहला टी20 मैच आयरलैंड के डबलिन शहर में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों मे होगी।

मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-0 से जीता था। भारतीय टीम एक बार फिर वही कारनामा दोहराना चाहेगी। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया को एक आयरिश प्लेयर से सावधान रहने की भी जरूरत होगी। दरअसल हम बात कर रहे आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी के बारे में बालबर्नी आयरलैंड के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछली साल टी20 सीरीज के दूसरे मैच में बालबर्नी ने कई हद तक टीम इंडिया से मैच छीन लिया था। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई।

टीम इंडिया और आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया– जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

टीम आयरलैंड– पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here