भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मैच कल यानी 23 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब स्टेडियम में खेला जायेगा। बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है, जिसमें भारत ने शुरुआती दोनों मैच में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम की नज़र सीरीज पर क्लीन स्वीप करने पर होगी। मीडिया की माने तो, अब दोनों टीमों के बीच यह तीसरा और आख़िरी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से चालू होगा और मैच का टॉस 7:00 बजे होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो T20 मुकाबले के दौरान गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा मार्क अदैर और जोशुआ लिटिल ने अच्छी गेंदबाजी की है। पूरे सीरीज के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है। जिसमें सबसे अधिक भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा कायम रखा है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 23 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले जा चुके है। जिसमें से भारत और आयरलैंड के बीच इस पिच पर 6 मैच खेले गए है, और सभी 6 मैच टीम इंडिया ने जीते है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें