IND vs NZ : तीसरे टी20 में इस खिलाड़ी को मौका देंगे हार्दिक पांड्या

0
215

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैच में दोनों टीमों के लिए करो या मरो कि स्थिति है। सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। ऐसे में भारत के कप्तान इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेंगे। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। हार्दिक इस मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया की माने तो, वनडे मैचों में अपना लोहा मनवा चुके शुभमन गिल को तीसरे टी20 मुकाबले में टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह बेंच पर बैठे पृथवी शॉ को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक को टॉप ऑर्डर को मजबूत करने के लिए यह फैसला लेना ही होगा।

मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया अभी तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज नहीं हारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं। पृथ्वी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया।

Image Source : India TV Hindi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here