मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 44 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों पर नाबाद 47 रन कूट दिए। जवाब में सूर्यकुमार यादव के नाबाद 82 रन और ईशान किशन की 76 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 15.2 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। चोटिल अक्षर पटेल बाहर हुए हैं और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया। ऐसे में हर्षित राणा को अंतिम 11 में जगह मिली। नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



