IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, तीसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे केन विलियमसन

0
24
IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, तीसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
Image Source : @BLACKCAPS

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है और इतिहास रच चुकी है। इस टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। बेंगलुरु और पुणे में खेले गए मैचों में कीवी टीम ने भारत को पस्त कर इतिहास रचा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई में एक तारीख से शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले टीम को झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। विलियमसन चोट के कारण पहला और दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेले थे। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद जताई थी कि दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से फिट हो जाएगा और तीसरे मैच में खेलेगा, लेकिन ये उम्मीद टूट गई है। विलियमसन को ग्रोइन में समस्या है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन विलियमसन को मुंबई टेस्ट में न खिलाने का फैसला एहतियात के तौर पर किया गया है ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फिट रहें। उनको लेकर टीम मैनेजमेंट संभलकर चल रहा है ताकि वह दोबारा किसी परेशानी में न पड़ें। टीम के कोच स्टीड ने कहा है कि विलियमसन ने अच्छी प्रोग्रेस की है, लेकिन उनको लेकर एहतियात बरता जा रहा है ताकि इंग्लैंड सीरीज को लेकर वह किसी तरह की परेशानी में न पड़ें। न्यूजीलैंड ने वैसे भी सीरीज अपने नाम कर ली है और इसी के चलते विलियमसन को खिलाने पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा होगा। स्टीड ने कहा, “केन ने लगातार अच्छी रिकवरी की है, लेकिन वह हमारे साथ जुड़ने को तैयार नहीं है। वैसे तो चीजें अच्छी हैं लेकिन हमें लगता है कि अच्छा ये रहेगा कि वह न्यूजीलैंड में ही रहें और अपने रिहैब के अंतिम हिस्से पर ध्यान दें ताकि वह इंग्लैंड के लिए तैयार रह सकें।” इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अभी एक महीने का समय है। ऐसे में विलियमसन को पूरी तरह से फिट और लय में आने का समय मिलेगा। स्टीड ने कहा, “इंग्लैंड सीरीज अभी एक महीने दूर है इसलिए अगर उनको लेकर सोच-समझकर चला जाएगा तो वह इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार रहेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here