मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को चौथे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से जल्दी समाप्त हो गया। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए।तीसरे दिन नाबाद लौटे सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली। वह 150 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत अनलकी रहे। वह 99 रन पर आउट हुए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका और भारत 462 रन पर सिमट गया।
जानकारी के लिए बता दें कि,न्यूजीलैंड जैसे ही दूसरी पारी के लिए क्रीज पर आई। तभी काले बादलों ने अपना प्रकोप दिखाया। खराब रौशनी के चलते पहले खेल रोका। उसके बाद बारिश होने लगी। अभी आखिरी दिन का खेल बचा हुआ है।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट हुई। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 49 ओवर में 231/3 का स्कोर बनाया था।
Image Source : BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें