आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे में 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 overs में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। भारत के लिए बल्लेबाज़ी में श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान शिखर धवन ने 72 रन की पारी खेली और शुभमन गिल ने भी 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम के बीच हुई नाबाद 221 रनों की साझेदारी की मदद से लक्ष्य को 47.1 overs में 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने सर्वाधिक 145* रन की शानदार शतकीय पारी खेली। केन विलियमसन ने भी 94* रन की उल्लेखनीय पारी खेली। टॉम लेथम को उनकी शानदार मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
Image Source: Twitter @ICC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #INDvsNZ #SportsNews #Cricket #KaneWilliamson #TomLatham #CricketNews
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें