IND vs NZ T20I सीरीज: भारत ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से की बराबर

0
217
IND vs NZ T20I सीरीज: भारत ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से की बराबर
IND vs NZ T20I सीरीज: भारत ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से की बराबर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ में खेला गया। इस मैच को भारत ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। ज्ञात हो कि भारतीय टीम पहला मैच 21 रन से हार गई थी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड की टीम का भारत के खिलाफ टी20 में सबसे कम स्कोर था। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए। साथ ही माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन ने 14-14 रन की पारी खेली। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने 11-11 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता प्राप्त हुई।

जवाब में भारतीय टीम ने 100 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, ईशान किशन ने 19 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में ब्रेसवेल और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

Image source : Twitter  @ICC

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IndianCricketTeam #TeamIndia #INDvsNZ #Lucknow #Uttarpradesh #India #SuryaKumarYadav

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here