IND vs NZ U19 World Cup 2024: भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रन से हराया

0
106

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप कल (30 जनवरी) 2024 से शुरू होने वाले सुपर सिक्स चरण के साथ अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। राउंड की शुरुआत करने के लिए कम से कम तीन मैच खेले जाएंगे। मीडिया की माने तो, आईसीसी अंडर वर्ल्ड कप 2024 के सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रन से हरा दिया है। यह मैच ब्लोमफोंटेन के मैंगांग ओवल में खेला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ब्लोमफोंटेन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 28.1 ओवर में 81 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने 19 रन, जैक कमिंग ने 16 रन, एलेक्स थॉमसन ने 12 रन और जेम्स नेलसन ने 10 रन बनाए। भारत के लिए सौमी पांडे ने चार विकेट लिए। वहीं, मुशीर खान और राज लिम्बानी ने दो-दो विकेट झटके जबकि नमन तिवारी और अर्शिन कुलकर्णी को एक-एक सफलता मिलीइससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 295 रन बनाए।

बता दें कि, टीम इंडिया की शुरुआत खराब थी। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी नौ रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद आदर्श सिंह ने मुशीर खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 गेंद में 77 रन की साझेदारी की। आदर्श 58 गेंद में छह चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने मुशीर के साथ 87 रन की साझेदारी निभाई। भारत के लिए मुशीर खान ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 126 गेंदों में 131 रन की उम्दा पारी खेली। वहीं उदय सहारन ने 34 रन का योगदान दिया। कीवी टीम के लिए मेसन क्लार्क ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, रेयार सोर्गस, एवाल्ड श्रुडर, जैक कमिंग और ओलिवर तेवतिया को एक-एक सफलता मिली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here