मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6.30 बजे होना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, तीसरा मैच जीतकर टीम न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। पिछले दोनों मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बने, वहीं 3 पारियों में स्कोर 200 रन को पार कर गया। गुवाहाटी में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड और भारत के बीच 27 टी-20 खेले गए। 14 में भारत और 10 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 3 मुकाबले टाई भी रहे। भारत में दोनों ने 13 टी-20 खेले। 9 में होम टीम और महज 4 में न्यूजीलैंड को जीत मिली।भारत में दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 सीरीज खेली गई। 2012 में न्यूजीलैंड इकलौता टी-20 जीता था। वहीं 2 प्लस मैचों की तीनों सीरीज में भारत ने बाजी मारी।न्यूजीलैंड ने 6 साल पहले भारत को आखिरी सीरीज हराई थी, तब होमग्राउंड पर टीम को 2-1 से जीत मिली थी। तब से भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार 4 सीरीज हरा दी। आज मुकाबला जीतकर टीम इंडिया कीवी टीम को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 :
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



