मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डैरेल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे 41 रन से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड भारत में पहली वनडे सीरीज जीती है। साथ ही इंदौर में वनडे में भारत की यह पहली हार है। इससे पहले तक होल्कर स्टेडियम में भारत कोई वनडे मैच नहीं हारा था। भारत की ओर से विराट कोहली ने 124 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी पारी के काम नहीं आई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को पहले 2 ओवर में 2 झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में आए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स को बोल्ड किया। हेनरी गोल्डन डक पर आउट हुए। अगले ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे (5) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। 5 रन पर कीवी टीम को 2 झटके लग चुके थे। इसके बाद विल यंग और डैरेल मिचेल के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। राणा जी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने यंग (30) का उम्दा कैच लिया। 5 नंबर पर आए ग्लेन फिलिप्स ने मिचेल का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 186 गेंदों पर 219 रनों की साझेदारी हुई। ग्लेन और मिचेल ने शतक लगाया। ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। अर्शदीप सिंह ने इस साझेदारी को तोड़ा। मिचेल भी शतक लगाने के बाद कैच आउट हुए। सिराज की गेंद पर उन्होंने कुलदीप को कैच थमा दिया। मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली। इस दौरान कीवी बल्लेबाज ने 15 चौके और 3 छक्के लगाए।विकेटकीपर मिचेल हे ने 2, जैकरी फाउल्क्स ने 10 और क्रिस्टियन क्लार्क ने 11 रन बनाए। कप्तान माइकल ब्रैसवेल 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राण को 3-3 सफलताएं मिलीं। वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में भी 1-1 विकेट आया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 338 रनों को चेज करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने निराश किया। सीरीज में अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे पूर्व कप्तान चौथे ही ओवर में 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं रुक पाए। काइल जैमीसन ने उनके स्टंप उखाड़ दिए। गिल ने 4 चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। उपकप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा। वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने ग्लेन फिलिप्स को आसान सा कैच थमा दिया। राहुल ने 6 गेंदों का सामना किया और 1 रन ही बनाया। 6 नंबर पर उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के साथ मिलकर पार्टनरशिप बुनना शुरू किया। दोनों के बीच 88 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई। अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश ने एक्सीलेटर पर पैर रखा। हालांकि, वह कैच आउट हो गए। नीतीश ने 57 गेंदें पर 53 रनों का योगदान दिया। 7 नंबर पर आए रवींद्र जडेजा लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में उन्होंने गेंद फील्डर की गोद में मार दी। विल यंग ने बाउंड्री पर जडेजा का कैच लिया। भारतीय ऑलराउंडर ने 16 गेंदों का सामना किया और 12 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए हर्षित राणा मैदान पर आए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला अर्धशतक लगाया। राणा ने 43 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उनके बाद आए मोहम्मद सिराज गोल्डन डक पर आउट हुए। इस बीच भारत की नैया को अकेले खे रहे विराट कोहली बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। विराट ने 108 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली। यह विराट वनडे करियर का 54वां और इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक रहा। भारत में यह विराट का 41वां सैकड़ा है। कुलदीप यादव रन आउट हुए और भारतीय टीम 296 रन पर ढेर हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



