मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटक में मिली करारी हार की कड़वाहट को भूलकर दक्षिण अफ्रीका ने गजब की वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 200 के पार का लक्ष्य बनाया। इसके बाद गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया। न्यू चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका ने 51 रन से मुकाबला जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डी कॉक के 90 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 रन तो बुमराह ने 4 में 45 रन खर्च किए। दोनों को कोई विकेट नहीं मिला। अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में कुल 13 गेंदी फेंकी। इसमें 7 वाइड बॉल रही।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। शुभमन गिल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हुए। अभिषेक शर्मा भी कुछ हिट लगाकर 17 रन बनाकर आउट हुए। तीन नंबर पर भेज गए अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा ने जरूर संघर्ष किया। वह 62 रन बनाकर आखिर में आउट हुए। भारत ने आखिरी के पांच विकेट मात्र 5 रन के अंदर गंवा दिया। बता दें कि यह टी20I में भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले साल 2019 में न्यूजीलैंड ने 80 रन से मात दी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



