मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी टी20I में 135 रन से हराकर चार मैच की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी सीरीज जीती है। 4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने 1 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। 10 रन पर टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने 36 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। इससे पहले छठे ओवर की 5वीं गेंद पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के ठोके। इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। संजू सैमसन 56 गेंदों पर 109 रन और तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें