मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हराया। 124 रन का टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मैच में जीत हासिल कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में साइमन हार्मर ने कुल 8 विकेट लिए और भारतीय बैटर्स को अपना शिकार बनाया। कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आए। वहीं, भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की जीत के रियल हीरो साइमन हार्मर रहे, जिन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 30 रन की बढ़त हासिल करते हुए 189 रन बनाए थे। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 153 रन पर ढेर हो गई थी। टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। सिर्फ टेम्बा ही कोलकाता टेस्ट में अर्धशतक जड़ सकें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



