मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। पहला टी-20 शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। इस मैच में उप-कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत में दक्षिण अफ्रीका ने पिछली टी-20 सीरीज 2015 में जीती थी। उसके बाद से दक्षिण अफ्रीका यहां तीन बार टी-20 सीरीज खेलने आए, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाए। ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड भी भारत के पक्ष में है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज हुईं, जिनमें भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। आज दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुका है और टी-20 में भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। 2018 से अब तक दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ न भारत में और न ही अपने घरेलू मैदान पर कोई टी-20 सीरीज जीत पाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



