IND vs SA टी-20 सीरीज: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मैच में 11 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

0
41
IND vs SA टी-20 सीरीज: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मैच में 11 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
Image Source : @BCCI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। संजू सैमसन एकबार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 50 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक वर्मा ने अपना पहला टी20I शतक जड़ा।  तिलक वर्मा 56 गेंद पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान सूर्या ने 1 रन बनाया। जबकि हार्दिक पांड्या ने 18 रन का योगदान दिया। रिंकू सिंह 8 रन और डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह ने 15 रन की कैमियों पारी खेली।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी रही। हालांंकि, इसके बाद टीम लगातार विकेट खोती चली गई। हेनरिक क्‍लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए। उनके अलावा मार्को यानसेन ने 17 गेंदों पर 54 रन बनाए। एडेन मार्कराम ने 29 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। साथ ही हार्दिक और अक्षर की झोली में 1-1 विकेट आया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here