मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली बहुप्रारूप की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित हो गई है। जेमिमा रॉड्रिग्ज और पूजा वस्त्राकर की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है, जबकि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पूनिया की वनडे टीम में वापसी हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला चयन समिति ने हरमनक्रीत कौर की अगुआई में टीम घोषित की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। प्रिया ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल जुलाई में वनडे मुकाबला खेला था। प्रिया टेस्ट टीम का भी हिस्सा होंगी। बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक को भी टीम में जगह मिली है। भारतीय महिला टीम बहुप्रारूप सीरीज के लिए करीब एक दशक बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज 16 जून से नौ जुलाई के बीच खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज होगी।
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है…
वनडे टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।
टेस्ट टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर , अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया।
टी20 टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
स्टैंडबाईः साइका इशाक।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें