भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कल यानि 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होगा। बता दें कि 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच कहा जाता है। मीडिया की माने तो, इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वह पहली बार साउथ अफ्रीका में बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया 15 मैच जीती है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को 17 मुकाबलों में जीत मिली है और 10 मैच ड्रॉ हुए हैं। दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 23 मैच खेले गए हैं। भारत को सिर्फ चार मुकाबलों में जीत हासिल हुई। 12 मैच मेजबान टीम ने जीते और सात ड्रॉ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार के वेबसाइट या एप पर आप इस पूरे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें