मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच 4 रन से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 6 विकेट खोकर 321 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला वनडे 143 रन से अपने नाम किया था। भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 136 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 20, दयालन हेमलता ने 24 और ऋचा घोष ने नाबाद 25 रन बनाए। जवाब में लौरा वोल्वार्ड्ट ने 135 गेंदों पर 135 रन और मारिजैन काप्प ने 114 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 शिकार किए। साथ ही अरुंधति रेड्डी और स्मृति मंधाना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें