केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका टीम महज 55 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 कामयाबी मिली। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका टीम के महज 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके। काइली वेरेयनी से सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। इसके अलावा डेविड बेडिंगघम ने 12 रन बनाए। पिछले मुकाबले में शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर महज 4 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद सिराज ने डीन एल्गर का अहम विकेट झटका। पहले 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम के 4 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। उस वक्त मेजबान टीम का स्कोर 15 रन था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 23.2 ओवर में पवैलियन का रूख कर चुकी थी। यानी, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम लंच से पहले सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें