IND Vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

0
84

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले टेस्ट को हारकर फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही मेहमान टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, जबकि प्रोटियाज टीम घरेलू मैदानों पर अपना वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करेगी।

भारतीय टीम ने यहां अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में टीम को हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। केपटाउन के इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने यहां 59 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 27 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 11 मैच उन्होंने ड्रॉ खेले हैं।

 दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here