भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को भारत ने 78 रनों से जीत लिया। पार्ल के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही उसने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतक और तिलक वर्मा के अर्द्धशतक के दम पर 296 रन बनाए। संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने तीन विकेट हासिल किए। भारत से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 218 रनों पर ऑल-आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में टोनी डी ज़ोरज़ी ने 81 रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके। जबकि आवेश खान और वाशिंटनसुंदर को एक-एक विकेट मिला। वहीं अक्षर पटेल और मुकेश कुमार के खाते में एक-एक विकेट आया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें