भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने 62 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 56 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। जबकि ब्युरन हेन्ड्रिक्स और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 212 रनों का टारगेट 42.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर टोनी डी जॉर्जी (नाबाद 119 रन) ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया, जबकि रीज हेंडिक्स (52 रन) ने 7वीं फिफ्टी जमाई। रासी वान डर डुसेन ने 36 रन का योगदान दिया।
अब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। सीरीज के पहले वनडे मैच को भारतीय टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे वनडे को दक्षिण अफ्रीका ने उसी अंदाज में जीता है। अब सीरीज के विनर का फैसला 21 दिसंबर को पार्ल में होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले से होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



