भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) को खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 78 रन से जीत लिया। साथ ही भारत ने सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया। सीरीज के तीसरे वनडे मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम को 78 रन से हरा दिया। ज्ञात हो कि भारत ने पहला मैच भी अपने नाम किया था। दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रहा था। भारत पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने में सफल हुआ है। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में उसने सीरीज को अपने नाम किया था।
पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 108 और तिलक वर्मा ने 52 रन बनाए। सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक और तिलक ने पहला अर्धशतक लगाया। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन, जबकि अपना पहला वनडे खेल रहे रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 22 और कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंद पर 21 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 14 और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल एक रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह सात और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। बर्गर को दो सफलता मिली। लिजाद विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। उसके लिए टोनी डि जोर्जी ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने 36 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 21, रीजा हेंड्रिंक्स ने 19, ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 18 और केशव महाराज ने 10 रन बनाए। रासी वान डर डुसेन और लिजाद विलियम्सन दो-दो रन ही बना पाए। वियान मुल्डर ने एक रन बनाया और बर्गर एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsSA #SAvsIND
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें