भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ज्ञात हो की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव 56 रन और रिंकू सिंह ने 68 रन की पारियां खेली। बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 49 रनों की पारी खेली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsSA #SAvsIND
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



