अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया का सामना मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मीडिया की माने तो, भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-ए से भारतीय अंडर 19 टीम और पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने क्वालिफाई किया है। वहीं, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे
दक्षिण अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (डब्ल्यू), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (सी), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें