भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मीडिया की माने तो, टीम ने नौवीं बार इस ICC टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। 11 फरवरी को भारत का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंडर-19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारत को 245 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम ने 46 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने रिचर्ड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। प्रिटोरियस 102 गेंद में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 76 रन खेल पाए। भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, जहां लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई। सचिन के बल्ले से 96 रन निकले। वह अपना शतक जड़ने से चूक गए। बता दें कि भारत का ये लगातार दूसरा अंडर19 विश्व कप फाइनल होगा।
बता दें कि भारतीय टीम ने सुपर-6 चरण में अपने सभी 5 मुकाबले जीते थे और इसके बाद सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर 6 चरण में 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल मैच में भी साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें