भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच रद्द हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को ओल्ड एडवर्डियन्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर दिनभर बारिश हुई। जिस कारण टॉस तक नहीं हो सका। फाइनल मैच बेनतीजा होने के कारण दोनों टीमों ने ट्रॉफी शेयर की। मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्रॉफी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए। मैच रेफरी ने मुकाबला शुरू करने के लिए कट ऑफ टाइम तक का इंतजार किया। लेकिन, बारिश नहीं रुकने की वजह से अंत में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम ने लीग स्टेज के दौरान सभी मुकाबलों को एकतरफा अंदाज में जीता। भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।
मीडिया की माने तो, दूसरा मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से, तीसरे में अफगानिस्तान को 9 विकेट से और चौथे में फिर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। टीम 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार थी। लेकिन बारिश ने टीम इंडिया का सपना पूरा नहीं होने दिया। टीम इंडिया की नजरें अब अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर। अंडर-19 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मुकाबले 19 जनवरी से शुरू होंगे। भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
With rain playing spoilsport in the final of the U19 Tri-Nations Series in Johannesburg, the series trophy was shared between India and South Africa.
Details: https://t.co/2L0eZzkpNM
Up Next: The ICC U19 World Cup🙌🏽 pic.twitter.com/ZA4SC1qFMU
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें