मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 8:00 बजे होगा। टीम इंडिया इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को ही हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारत अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के साथ रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है। इनके साथ-साथ आवेश खान, रवि बिश्नोई, विजयकुमार, रमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, ओटनेल बार्टमैन और लूथो सिपाम्ला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें