मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त उत्तर भारत में काफी सर्दी हो रही है। ये मैच शाम को होगा, उस वक्त तक मौसम काफी सर्द हो जाता है। ऐसे में देखना होगा कि इतने कम तापमान में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम ने भले ही सीरीज का पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम कमजोर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी करने और फाइटबैक की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को तैयार रहना होगा।
भारत की संभावित इलेवन : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीकी की संभावित इलेवन : क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



